Delhi Mohalla Clinic News: भाजपा ने उठायें ‘मोहल्ला क्लीनिक’ पर सवाल.. पूछा महज आधे मिनट में एक मरीज का इलाज कैसे मुमकिन?

  •  
  • Publish Date - January 4, 2024 / 03:01 PM IST,
    Updated On - January 4, 2024 / 03:01 PM IST

Delhi Mohalla Clinic News

नई दिल्ली: भाजपा ने दिल्ली सरकार के फ्लैगशिप हेल्थ योजना मोहल्ला क्लिनिक के कामकाज पर गंभीर सवाल उठायें हैं। इसके साथ ही भाजपा ने दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर हमला भी बोला हैं। इस बारें में प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधांशु त्रिवेदी नाम आदमी पार्टी और दिल्ली के केजरीवाल सरकार से सवाल पूछे हैं। त्रिवेदी ने अपने आरोपों को सही साबित आंकड़े भी पेश किये है।

Congress Menifesto Committee: लोकसभा की तैयारी शुरू.. आज कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति की बैठक, संयोजक टीएस सिंहदेव भी होंगे शामिल

सुधांसु त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि “ये जो तथाकथित मोहल्ला क्लीनिक थी इसके अंदर जांच की व्यवस्था की गई थी। इस प्रकार के तथ्य सामने आए हैं कि एक दिन में 500 मरीज देखे गए हैं। जबकि मोहल्ला क्लीनिक का औपचारिक समय सुबह 9 बजे से 1 बजे तक है। 240 मिनट में किसी ने अगर 533 मरीज देख लिए तो इसका मतलब आधे मिनट में एक मरीज देखा गया है। इतने समय में तो आदमी मंदिर में दर्शन भी नहीं कर पाता है जितने समय में डॉक्टर ने रोग को समझकर उसका निदान-समाधान सब लिख दिया। ये ईमानदारी का नया किरदार है। ”

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें