फिल्म “लुटेरा” में नजर आएंगे में मनीष सिसोदिया…केजरीवाल है डायरेक्टर! भाजपा ने जारी किया पोस्टर
Delhi Municipal Corporation Election 2022, BJP Release Film Lootera poster, Manish Sisodia has leading Role दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी हलचल मची हुई हैं। कहीं लोग केजरीवाल के काम की तारीफें कर रहे हैं तो कहीं लोग बीजेपी को आने वाली पार्टी बता रहे हैं। इन्ही सब के बीच एक दिल्ली भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर रिलीज किया है। जिसका शीर्षक लुटेरा हैं।
Delhi Municipal Corporation Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी हलचल मची हुई हैं। कहीं लोग केजरीवाल के काम की तारीफें कर रहे हैं तो कहीं लोग बीजेपी को आने वाली पार्टी बता रहे हैं। इन्ही सब के बीच एक दिल्ली भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर रिलीज किया है। जिसका शीर्षक लुटेरा हैं। इस पोस्टर की खास बात यह है कि इसमें बाइक पर सवार मनीष सिसोदिया नजर आ रहे हैं। आगे प्रोडक्सन हाउस और डारेक्सन के बारे में बताया गया हैं। इस पोस्टर का मतलब कुछ भी हो लेकिन इस पर सियासत होना लगभग तय हैं।
Beware of these lootera’s. pic.twitter.com/7EamPxrj6e
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 13, 2022
प्रोडक्सन का नाम बताया महाठग सुकेस
Delhi Municipal Corporation Election 2022 दिल्ली भाजपा के द्वारा जारी किए गए पोस्टर में महाठग प्रोडक्सन के द्वारा के द्वारा इस फिल्म को प्रड्यूस्ड बताया गया है। भाजपा ने यह पोस्टर दिल्ली नगर निगम चुनाव को देखते हुए जारी किया हैं। लेकिन फिलहाल इसमें अभी तक आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता या फिर किसी नेता की प्रतिकृया सामने नहीं आई हैं।
केजरीवाल को बताया पोस्टर में डारेक्टर
Delhi Municipal Corporation Election 2022 केजरीवाल पर निसाना साधते हुए भाजपा ने पोस्टर में निर्देशक या फिर डारेक्टर के तौर पर केजरीवाल का नाम दिखाया है। जिमें प्रोडक्सन के बाद डारेक्टर की जगह केजरीवाल का नाम दिखाया गया हैं। जारी पोस्टर में लिकर स्कैम मोसन पिक्चर प्रेजेंट लिख कर शराब स्कैम की ओर इंगित किया गया हैं।
Read More: रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदों पर फिरा पानी, सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत बरकरार…
यहां से ली गई पोस्टर की थीम
Delhi Municipal Corporation Election 2022 दिल्ली भाजपा के द्वारा जारी थीम, साल 2013 में आई एक फिल्म ‘लुटेरा’ से ली गई है, जिसमें रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल में काम किया था। यह फिल्म का मुख्य पोस्टर था। जिसमें रणवीर सिंह की जगह मनीष सिसोदिया को दिखाया गया हैं। भाजपा ने जारी किया चुनावी फिल्म लुटेरा का पोस्टर! सिसोदिया को फीचर कर, केजरीवाल को बताया डारेक्टर

Facebook



