Delhi News: भारत में करवाते थे बांग्लादेशियों की एंट्री, फर्जी वेबसाइटों के जरिए बनाते थे दस्तावेज, 11 लोग पहुंचे सलाखों के पीछे
भारत में करवाते थे बांग्लादेशियों की एंट्री, Delhi News: 11 arrested for illegal migration of Bangladeshi nationals
Indore Latest News | Source : IBC24
नई दिल्लीः Delhi News दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बांग्लादेशी नागरिकों का अवैध तरीके से यहां प्रवास करवाने में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया और मामले से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में से पांच लोग बांग्लादेशी नागरिक हैं और अन्य लोग फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने में संलिप्त पाए गए। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध प्रवासियों की पहचान करने के मकसद से अभियान शुरू किया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिए थे आदेश
Delhi News बता दें, दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को देश की राजधानी में अवैध तौर पर रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दो महीने का खास ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया था। जिसकी वजह से ये कार्रवाई हो रही है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक शहर भर में 1000 से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की गई है।
Read More : CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, अलग-अलग जिलों से 8 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
दिल्ली पुलिस का टारगेटेड ऑपरेशन
पुलिस अभियान में घर-घर जाकर सत्यापन, दस्तावेजों की जांच और पूछताछ शामिल थी। टारगेटेड ऑपरेशन चलाने के लिए स्थानीय पुलिस और विदेशी सेल वाली खास टीमों को तैनात किया गया था। इसके बाद से लगातार कार्रवाई जारी है और कई लोगों के खिलाफ एक्शन हो चुका है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
दिल्ली पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से दिल्ली में प्रवास करवा रहे थे। पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से पांच बांग्लादेशी नागरिक हैं। ये लोग फर्जी दस्तावेज बनाने में भी शामिल थे।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवास की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया था, जिसके बाद पुलिस ने यह अभियान चलाया। अब तक, पुलिस ने 1000 से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की है।
पुलिस ने घर-घर जाकर सत्यापन किया, दस्तावेजों की जांच की और पूछताछ की। इसके अलावा, पुलिस ने स्थानीय पुलिस और विदेशी सेल की खास टीमों को तैनात किया और यह अभियान टारगेटेड तरीके से चलाया।
पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन प्रवासियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी और उन्हें देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया की जा सकती है।
हां, फर्जी दस्तावेज बनाने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Facebook



