दिल्ली: अमेरिका और कनाडा के लोगों को तकनीकी सहायता के नाम पर ठगने वाले नौ गिरफ्तार

दिल्ली: अमेरिका और कनाडा के लोगों को तकनीकी सहायता के नाम पर ठगने वाले नौ गिरफ्तार

दिल्ली: अमेरिका और कनाडा के लोगों को तकनीकी सहायता के नाम पर ठगने वाले नौ गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: July 20, 2021 11:22 am IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) अमेरिका और कनाडा स्थित कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं को तकनीकी सहायता देने की आड़ में उन्हें ठगने के आरोप में पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर क्षेत्र से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान भुवनेश सहगल (30), हरप्रीत सिंह (29), पुष्पेंद्र यादव (26), सौरभ माथुर (27), उबैद उल्लाह (25), सुरेंद्र सिंह (37), योगेश (21), भव्य सहगल (25) और गुरप्रीत सिंह (25) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोती नगर के सुदर्शन पार्क से अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी का गिरोह चला रहे हैं।

पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी खुद को एक बड़ी सॉटवेयर कंपनी का आधिकारिक तकनीकी सहायता अधिकारी बताते थे और मदद करने के नाम पर अमेरिका और कनाडा स्थित लोगों को ठगते थे।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्विजा गोयल ने कहा, “शनिवार को पुलिस ने एक स्थान पर छापा मारा जहां कई लोग काम कर रहे थे। नौ लोगों को खुद को माइक्रोसॉफ्ट के तकनीकी सहायता अधिकारी बताकर कॉल करते हुए पाया गया। इनमें छह मालिक और तीन टेली कॉलर थे।”

आरोपी लोगों से फर्जी तकनीकी खराबी को ठीक करने के नाम पर पैसे ऐंठते थे। पुलिस ने कहा कि उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, सॉफ्टवेयर तथा अन्य चीजें बरामद की गयीं।

भाषा यश उमा

उमा


लेखक के बारे में