दिल्ली: सड़क किनारे खड़े डीटीसी वाहन से टकराई ‘देवी’ बस, एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

दिल्ली: सड़क किनारे खड़े डीटीसी वाहन से टकराई ‘देवी’ बस, एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

दिल्ली: सड़क किनारे खड़े डीटीसी वाहन से टकराई ‘देवी’ बस, एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: June 20, 2025 / 08:47 pm IST
Published Date: June 20, 2025 8:47 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) दिल्ली के रणजीत नगर इलाके में शादीपुर डिपो के निकट तेज रफ्तार ‘देवी’ बस सड़क किनारे खड़ी दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक अन्य बस से जा टकराई, जिससे 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब डीटीसी की बस डिपो स्टैंड पर खड़ी हुई थी और कथित रूप से तेज व लापरवाही से चलाई जा रही देवी (दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर) बस ने पीछे से वाहन को टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक, पीछे से टक्कर लगने के कारण खड़ी बस ने पैदल सड़क पार कर रहे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि ‘देवी’ बस को टीकरी कलां निवासी देवेंद्र (56) चला रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “तीनों घायलों को राम मनोहर लोहिया(आरएमएल) अस्पताल ले जाया गया। बलजीत नगर निवासी सौरभ को बाद में गंभीर हालत के मद्देनजर आरएलकेसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।”

स्थानीय पुलिस व अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में