दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में पार्क का नाम बदलकर ‘अटल बिहारी वाजपेयी सद्भावना उद्यान’ रखा
दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में पार्क का नाम बदलकर 'अटल बिहारी वाजपेयी सद्भावना उद्यान' रखा
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में स्थित 11 एकड़ के एक उद्यान का बुधवार को औपचारिक रूप से नाम बदलकर ‘अटल बिहारी वाजपेयी सद्भावना उद्यान’ कर दिया गया।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपस्थिति में इस पार्क का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री को समर्पित किया।
मुख्यमंत्री गुप्ता ने ‘एक्स’ पर हिंदी में पोस्ट कर कहा, रिंग रोड स्थित सद्भावना उद्यान अब ‘अटल बिहारी वाजपेयी सद्भावना उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा। अटल जी के विचार, उनकी शालीनता और राष्ट्रसेवा की भावना को समर्पित यह पार्क युवाओं के लिए सोचने, सीखने और अटल जी को समझने का माध्यम बनेगा।
इस आयोजन के दौरान, राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों ने प्रवेश टिकट खरीदे और दिल्ली के निवासियों से अपने परिवारों के साथ पार्क का दौरा करने और नए मनोरंजक स्थान का उपयोग करने का आग्रह किया।
डीडीए ने एक बयान में कहा, ‘इस पार्क का एक प्रमुख आकर्षण पांच सफेद घोड़ों की एक विशाल मूर्ति है, जिसे सारथी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। यह नेतृत्व, गति और प्रगति का प्रतीक है। यह मूर्ति फव्वारों से सुसज्जित एक जल निकाय के बीच स्थापित है, जो पार्क की सुंदरता को और बढ़ाती है। निकट भविष्य में पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा या आवक्ष प्रतिमा स्थापित की जाएगी।’
इस पार्क में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित मूर्तिकार सुदर्शन साहू द्वारा निर्मित यक्षिणी की चार मूर्तियां भी हैं, जो पार्क के चारों ओर बने लॉन में स्थापित हैं। एक घंटाघर का निर्माण कार्य चल रहा है और आगंतुकों की सुविधा बढ़ाने के लिए पार्किंग क्षेत्र के पास एक फूड वैन की सुविधा प्रस्तावित है।
इस परियोजना में 1.7 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले 35 एकड़ में तीन पार्क शामिल हैं। डीडीए ने बताया कि इस श्रृंखला का पहला पार्क, क्रांति उद्यान इसी वर्ष के प्रारंभ में खोला गया था।
भाषा तान्या नरेश
नरेश

Facebook



