दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत दक्षिणपूर्वी दिल्ली में 966 लोगों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत दक्षिणपूर्वी दिल्ली में 966 लोगों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत दक्षिणपूर्वी दिल्ली में 966 लोगों को गिरफ्तार किया
Modified Date: December 27, 2025 / 05:09 pm IST
Published Date: December 27, 2025 5:09 pm IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में चलाए गए एक व्यापक अभियान के दौरान नव वर्ष समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने 966 लोगों को गिरफ्तार किया और हथियार, मादक पदार्थ, अवैध शराब और वाहन जब्त किए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ नामक यह अभियान साल के अंत के त्योहारों के दौरान लोगों की भारी आवाजाही को देखते हुए संगठित अपराध और आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किया गया था।

पुलिस ने बताया कि कुल आरोपियों में से 331 को दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम, स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया, जबकि 504 लोगों को विभिन्न निवारक प्रावधानों के तहत पकड़ा गया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि लक्षित कार्रवाई के तहत, पुलिस ने 116 सूचीबद्ध अपराधियों को पकड़ा, पांच वाहन चोरों और चार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया।

इस अभियान के दौरान पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत 21 देशी पिस्तौलें, 20 कारतूस और 27 चाकू बरामद किए।

उन्होंने जुआरियों से 12,258 क्वार्ट अवैध शराब, 6.01 किलोग्राम गांजा और 2.36 लाख रुपये भी जब्त किए।

पुलिस ने बताया कि कुल 310 मोबाइल फोन, छह दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन भी बरामद किए गए।

इसके अतिरिक्त, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत 1,306 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि उल्लंघन के लिए 231 दोपहिया वाहन जब्त किए गए।

इस अभियान में जिले भर में 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि उपयुक्त मामलों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 111 और 112 सहित कड़े कानूनी प्रावधानों को लागू किया जाएगा और बार-बार अपराध करने वालों को देश से बाहर निकालने के प्रस्ताव भी शुरू किए जा रहे हैं।

भाषा राखी माधव

माधव


लेखक के बारे में