दिल्ली पुलिस ने 1.79 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी मामले में वांछित दंपति को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने 1.79 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी मामले में वांछित दंपति को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने लगभग 1.79 करोड़ रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी के सिलसिले में चेन्नई साइबर अपराध शाखा द्वारा वांछित दंपति को गिरफ्तार कर लिया। यहां एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, चेन्नई साइबर अपराध शाखा के साथ एक संयुक्त अभियान में उत्तरी दिल्ली के झरोदा निवासी शिवानंद मौर्य (44) और उसकी पत्नी रंजना मौर्य को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चेन्नई के अशोक नगर थाने में दर्ज एक मामले की जांच कर रही चेन्नई साइबर पुलिस के अनुरोध के बाद गिरफ्तारियां की गईं।’’
अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी की रकम रंजना मौर्या के बैंक खाते में अंतरित की गई थी।
पुलिस ने बताया कि दंपति के आवास और कार्यस्थल पर छापे मारे जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान दंपति ने खुलासा किया कि उन्होंने मेरठ निवासी इमरान को रंजना के बैंक खाते का उपयोग करने की अनुमति दी थी।
खाते में लगभग पांच लाख रुपये जमा किए गए थे और बाद में उन्होंने खाते से पैसे निकाल कर इमरान को दे दिए, जिसके बदले एक लाख रुपये कमीशन लिया था। फरार इमरान की तलाश में दिल्ली पुलिस ने मेरठ में भी छापेमारी की।
मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली रंजना गृहिणी हैं और उसका पति शिवानंद उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है।
दंपति को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें 12 सितंबर तक ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर भेज दिया।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश

Facebook



