दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावर घोटाले में जालसाज को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावर घोटाले में जालसाज को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावर घोटाले में जालसाज को गिरफ्तार किया
Modified Date: March 5, 2025 / 09:36 pm IST
Published Date: March 5, 2025 9:36 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) दिल्ली में मोबाइल टावर स्थापित करने के मामले में 88,000 रुपये की धोखाधड़ी में कथित रूप से शामिल एक जालसाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा के हांसी निवासी राहुल (30) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना स्थान बदल रहा था।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित सुभाष चंद्र (42) को एक कॉल आया कि यदि वह मोबाइल टावर स्थापित करवाते हैं तो उन्हें एक नियमित आय मिलना शुरू हो जाएगी। इसके बाद चंद्र के साथ धोखाधड़ी की गई। जालसाज ने कथित तौर पर 88,000 रुपये लूट लिए और फिर उसका पता नहीं चल पाया।

 ⁠

पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान राहुल ने कथित तौर पर खुलासा किया कि उसने अपने गृहनगर से साइबर धोखाधड़ी की तकनीक सीखी थी और यहां के कई युवा इसी तरह के अपराधों में शामिल थे। राहुल और उसके सहयोगी ने पिछले वर्ष 20 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी।

भाषा प्रीति माधव

माधव


लेखक के बारे में