दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर नवीन खाती और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर नवीन खाती और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर नवीन खाती और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया
Modified Date: July 25, 2025 / 05:25 pm IST
Published Date: July 25, 2025 5:25 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों के पास से चार देसी पिस्तौल और 25 कारतूस बरामद किए गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि 17 जुलाई को रात करीब 10.25 बजे द्वारका के सुरहेड़ा मोड़ के पास एक कार को रोका गया, जिसमें दो लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कार से दो देसी पिस्तौल और 23 कारतूस बरामद किये गए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बवाना निवासी दिनेश कुमार मान (42) और पानीपत निवासी देवेंद्र उर्फ शूटर (40) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि देवेंद्र, गैंगस्टर नवीन खाती का पुराना सहयोगी है। अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र के खिलाफ पहले से ही 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन के आरोप शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मान दो आपराधिक मामलों में पहले ही संलिप्त रह चुका है।

अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने ये हथियार मुनाफे के लिए बेचने के इरादे से गैंगस्टर नवीन खाती से खरीदे थे। आरोपियों की जानकारी के आधार पर खाती को मितरांव गांव से गिरफ्तार किया गया।’

पुलिस ने खाती (50) के पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि खाती के खिलाफ पहले से ही 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा राखी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में