दिल्ली पुलिस ने 6.35 करोड़ रुपये के फर्जी कबाड़ व्यवसाय मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने 6.35 करोड़ रुपये के फर्जी कबाड़ व्यवसाय मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने 6.35 करोड़ रुपये के फर्जी कबाड़ व्यवसाय मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
Modified Date: May 15, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: May 15, 2025 10:24 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 6.35 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

यह धोखाधड़ी एक फर्जी कबाड़ व्यवसाय से जुड़ी है, जिसमें अधिक मुनाफे का वादा करके 38 लोगों को कथित तौर पर ठगा था।

पुलिस ने बताया कि यह मामला उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नेहरू विहार निवासी रियाजुल हसन खान की शिकायत के बाद दर्ज किया गया।

 ⁠

ईओडब्ल्यू द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी 41 वर्षीय जमील अख्तर ने उसे अधिक मुनाफे का आश्वासन देकर नकली कबाड़ व्यवसाय में निवेश करने का लालच दिया।

बयान में कहा गया है कि अख्तर ने उनका विश्वास जीतने के लिए अपने परिवार के सदस्यों को भी व्यापारिक साझेदार के रूप में पेश किया।

इसमें कहा गया है कि पिछले साल 18 जनवरी को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और जांच के दौरान 37 और पीड़ितों ने इसी तरह की शिकायतें पुलिस से कीं, जिससे ठगी की कुल राशि 6.35 करोड़ रुपये हो गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अख्तर पीड़ितों के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के बाद फरार हो गया। उसके संदिग्ध ठिकानों पर कई छापों के बावजूद उसका पता नहीं चल सका।

उन्होंने बताया कि आखिरकार उसने 13 मई को कड़कड़डूमा अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में