दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के मेवात से एटीएम चोरी के मामलों में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के मेवात से एटीएम चोरी के मामलों में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने कई राज्यों में एटीएम उखाड़ने के मामलों में वांछित 37 वर्षीय एक व्यक्ति को हरियाणा के मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा के पलवल के रहने वाले मुबारक अली उर्फ मुब्बा के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह एक घोषित अपराधी है और लगभग एक साल से फरार था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अली इस साल की शुरुआत में वजीराबाद में एटीएम उखाड़ने की घटना में शामिल होने के कारण वांछित था। इस संबंध में वजीराबाद थाने में भारतीय न्याय संहिता एवं शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि अपराधियों के एक समूह ने छह फरवरी 2025 को वजीराबाद में अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों पर पेंट छिड़कने के बाद एटीएम को उखाड़ दिया। उस समय एटीएम में 29.12 लाख रुपये नकद थे।
उसने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए जांच अपराध शाखा को सौंप दी गयी। तीन दिनों के भीतर हरियाणा के नूह से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि यह सब अली की देखरेख में हो रहा था। अली भूमिगत हो गया था और अलग-अलग स्थानों से इसी तरह के अपराधों का समन्वय कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया और नूह के एक बोरवेल से चोरी किया गया एटीएम और लूटी गई नकदी का एक हिस्सा बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि अली गिरफ्तारी से बचता रहा और कथित तौर पर विभिन्न राज्यों में एटीएम चोरी करने के लिए नए साथियों की भर्ती कर रहा था।
कई राज्यों में उसका पीछा करने के बाद अपराध शाखा की एक टीम ने आखिरकार 26 दिसंबर को मेवात से उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि मुबारक अली एक आदतन अपराधी है और दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में एटीएम चोरी, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन से संबंधित अपराधों सहित कम से कम 10 आपराधिक मामलों में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन

Facebook



