दिल्ली पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में काला जठेड़ी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में काला जठेड़ी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में एक रेस्तरां मालिक से कथित तौर पर रंगदारी मांगने के आरोप में काला जठेड़ी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह (37), गुरप्रीत उर्फ मन्नी (30) और गुरजीत सिंह (35) के रूप में हुई है।
गुरप्रीत सिंह स्नैचिंग, डकैती, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित 18 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जबकि मन्नी पर चार से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों हाल ही में इसी तरह के अपराधों में जमानत पर रिहा हुए थे।
अधिकारी ने बताया, “जनकपुरी स्थित एक रेस्तरां के मालिक को धमकी मिलने के बाद 18 सितंबर को हरिनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है।’
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया, ‘आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल, दो कारतूस, दो स्कूटर और लक्षित रेस्तरां मालिक का विजिटिंग कार्ड जब्त किया गया है। गिरोह के व्यापक नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है।’
भाषा तान्या प्रशांत
प्रशांत

Facebook



