Delhi News / Image News: IBC24
Delhi News: राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी आतंकवादी फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले रहे थे। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गए दोनों आतंकियों का नाम अदनान है। इनमें से एक अदनान दिल्ली का रहने वाला है और जबकि दूसरा अदनान मध्य प्रदेश में रहने वाला है जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, दोनों ही आतंकी बड़े पैमाने पर संपूर्ण फिदायीन हमलों की योजना बना रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकियों की जांच के दौरान उनके पास से आतंकवादी साहित्य, हथियार और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। इसके आधार पर पुलिस का मानना है कि ये आतंकी किसी बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारी में थे।
जानकरी के मुताबिक, ये ट्रेनिंग देश और विदेश में चल रहे ISIS नेटवर्क से जुड़ी हुई थी। पुलिस का कहना है कि अगर समय रहते इन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो ये मॉड्यूल किसी बहुत बड़े हमले को अंजाम दे सकता था।
Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने कई हफ्तों की निगरानी और सूचना जुटाने के बाद ये बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने कहा कि उनकी सतर्कता और समय पर कार्रवाई की वजह से किसी बड़े हादसे को टाला जा सका। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, दोनों आतंकियों ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आतंकवादी नेटवर्क से संपर्क बनाए रखा था। उन्हें अलग-अलग स्थानों पर छुपकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अजनबी की किसी भी अजीब हरकत को तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि नागरिकों की सतर्कता और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई मिलकर ही देश में आतंकवाद को रोक सकती है।
साउथ दिल्ली और MP से दो आतंकी गिरफ्तार #Delhi #ISIS #DelhiPolice https://t.co/9Wfo9NgHF6
— IBC24 News (@IBC24News) October 24, 2025
इन्हें भी पढ़ें :- US Vs Russia: ट्रंप की कार्रवाई पर पुतिन का करारा जवाब, अमेरिका को दी चेतावनी! कहा ‘हम नहीं झुकेंगे’