दिल्ली पुलिस ने एनडीपीएस और मकोका के तहत दर्ज मामलों में वांछित महिला को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने एनडीपीएस और मकोका के तहत दर्ज मामलों में वांछित महिला को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने कई मादक पदार्थों और आबकारी मामलों में वर्षों से फरार और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत वांछित 53 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी की निवासी आरोपी सुनीता को सोमवार को वीरेंद्र नगर से हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि महिला एक संगठित अपराध गिरोह का हिस्सा है, जो नंद नगरी इलाके में तीन दशकों से भी ज्यादा समय से गांजा, स्मैक और अवैध शराब बेच रहा है।
अधिकारी ने कहा, ‘उसे स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज दो अलग-अलग मामलों में भगोड़ा घोषित किया गया था और मकोका के तहत दर्ज 2023 के एक मामले में वह वांछित थी। सुनीता को 2021 में दिल्ली से तड़ीपार कर दिया गया था और नंद नगरी थाने में उसे एक बदमाश घोषित कर दिया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अक्सर अपना नाम, पहचान और ठिकाना बदलती रहती थी। वह खास मौकों और ज़्यादातर रात में अपनी बेटी के घर जाती थी, ताकि उसे पकड़ा न जा सके।’
महिला का लंबा आपराधिक मामलों रिकॉर्ड रहा है। पुलिस ने बताया कि 1992 से उसके खिलाफ 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और मकोका के तहत दर्ज मामले शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि उसके पति और बच्चे भी नशीले पदार्थों से जुड़े अपराधों में शामिल हैं।
एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने वीरेंद्र नगर में जाल बिछाया और महिला को गिरफ्तार कर लिया।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप

Facebook



