दिल्ली पुलिस ने झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़ किया, चोरी के 10 मामले सुलझाए

दिल्ली पुलिस ने झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़ किया, चोरी के 10 मामले सुलझाए

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 08:49 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में दो अलग-अलग अभियानों के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बृहस्पतिवार को चोरी और मोबाइल फोन छीनने के कम से कम 10 मामलों को सुलझाने का दावा किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अंकित (24), जोगिंदर (26), आकाश (21), अकबर (21) और राहुल (30) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को उनके पास से चोरी के 15 मोबाइल फोन, एक देसी पिस्तौल, एक चाकू और चोरी के दोपहिया दो वाहन बरामद किए गए।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने कहा, ‘‘हाल ही में 23 अगस्त को जेल से रिहा हुए अंकित के खिलाफ चोरी, सेंधमारी और झपटमारी सहित 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं।’’

पुलिस ने बताया कि तीन सितंबर को पहली कार्रवाई में हेड कांस्टेबल थान सिंह और कांस्टेबल दिनेश किराड़ी रेलवे लाइन के पास ड्यूटी पर थे। बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चला रहे दो लोगों को उन्होंने रोक लिया और पुलिस को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

बाद में उनकी पहचान जोगिंदर और अंकित के रूप में हुई। उनकी तलाशी के दौरान पुलिस ने पिस्तौल समेत चोरी किए हुए सात मोबाइल फोन बरामद किए। जिस मोटरसाइकिल पर वे सवार थे, वह रोहिणी के प्रेम नगर से चुराई गई थी।

पुलिस ने बताया कि उसी दिन दूसरे अभियान में एक अन्य टीम ने किराड़ी रोड के पास एक स्कूटर पर आकाश, अकबर और राहुल को रोका। गश्ती दल को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा करने पर उन्हें पकड़ लिया गया। जिस स्कूटर का उन्होंने इस्तेमाल किया था, वह नांगलोई से चुराया गया था।

पुलिस ने उनके कब्जे से एक चाकू और चोरी किए हुए आठ मोबाइल फोन बरामद कर लिए।

झपटमारी और चोरी के ये 10 मामले बाहरी, पश्चिम, उत्तर-पश्चिम और मध्य जिलों से में दर्ज हैं, जिनमें पश्चिम विहार वेस्ट, राजेंद्र नगर, केशवपुरम, पंजाबी बाग और मोती नगर के मामले शामिल हैं।

चोरी किए गए फोन किन लोगों से संबंधित हैं यह फिलहाल पता नहीं लग सका है।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश