Delhi Car Blast Update: ​दिल्ली पुलिस ने सलमान को हिरासत में लिया, जिस कार में हुआ था ब्लास्ट, उसका मालिक था सलमान

Delhi car blast update: विस्फोट के कारण अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने एक सलमान नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। यह गाड़ी सलमान नामक व्यक्ति की ही थी। उसने पुलिस को बताया है ​कि उसने यह कार बेच दी थी।

Delhi Car Blast Update: ​दिल्ली पुलिस ने सलमान को हिरासत में लिया, जिस कार में हुआ था ब्लास्ट, उसका मालिक था सलमान

Delhi car blast update, image source: ibc24

Modified Date: November 10, 2025 / 10:57 pm IST
Published Date: November 10, 2025 10:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने एक सलमान नाम के शख्स को हिरासत में लिया
  • लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट
  • जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगी एजेंसियाँ 
  • यह गाड़ी सलमान नामक व्यक्ति की ही थी

नईदिल्ली: Delhi car blast update, दिल्ली ब्लास्ट में एनएसजी टीम एक खोजी कुत्ते के साथ दिल्ली में उस जगह पर पहुँची है, जहाँ आज शाम लगभग 7 बजे हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था। विस्फोट के कारण अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने एक सलमान नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। यह गाड़ी सलमान नामक व्यक्ति की ही थी। उसने पुलिस को बताया है ​कि उसने यह कार बेच दी थी।

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुँचे। दिल्ली में आज शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ।

लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट

Delhi car blast update, दिल्ली विस्फोट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज शाम लगभग 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण 3-4 वाहन क्षतिग्रस्त हुए, लोग घायल भी हुए और कुछ की मौत भी हो गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ घायलों का इलाज यहाँ चल रहा है। हमने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जाँच शुरू कर दी है।

 ⁠

जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगी एजेंसियाँ

विस्फोट की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, एनआईए टीम, एसपीजी टीम और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुँच गई और तेज़ी से सभी जाँच कर रही है। मुझे उम्मीद है कि हमारी एजेंसियाँ जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगी और एफएसएल की सबसे वरिष्ठ टीम भी पहुँच गई है। विस्फोट की खबर मिलते ही मुझे प्रधानमंत्री का फोन आया। प्रारंभिक जानकारी लेने के बाद, मैंने प्रधानमंत्री को भी जानकारी दी। मैं यहाँ से घटनास्थल का दौरा करने के लिए निकल रहा हूँ और कल सुबह गृह मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम के साथ बैठक होगी…”

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com