दिल्ली पुलिस ने चौथे ‘कमिश्नरेट दिवस’ पर औपचारिक परेड का आयोजन किया

दिल्ली पुलिस ने चौथे ‘कमिश्नरेट दिवस’ पर औपचारिक परेड का आयोजन किया

दिल्ली पुलिस ने चौथे ‘कमिश्नरेट दिवस’ पर औपचारिक परेड का आयोजन किया
Modified Date: July 1, 2025 / 12:24 pm IST
Published Date: July 1, 2025 12:24 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ‘कमिश्नरेट दिवस’ के अवसर पर किंग्जवे कैंप मैदान में नई पुलिस लाइन में औपचारिक परेड का आयोजन किया।

कार्यक्रम में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि थे। उन्हें इस अवसर पर सलामी दी गई। उपराज्यपाल ने पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी।

इस अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

 ⁠

अरोड़ा ने कहा, ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस ने 2024 में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थों को नष्ट किया है। इस साल जून तक उन्होंने 4,900 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को नष्ट किया है।’’

भाषा सुरभि वैभव

वैभव


लेखक के बारे में