सड़क दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार

सड़क दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार

सड़क दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार
Modified Date: July 11, 2025 / 09:39 pm IST
Published Date: July 11, 2025 9:39 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात गश्त पर तैनात दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक की मोटरसाइकिल-टैक्सी टक्कर में मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में 37 वर्षीय कैब चालक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान यशपाल के रूप में हुई है और वह पांडव नगर थाने में तैनात थे। घटना के समय वह राष्ट्रीय राजमार्ग-24 और राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गश्त कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान विष्णु यादव के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका वाहन जब्त कर लिया गया है।

 ⁠

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी यशपाल का एक बेटा है जिसका नाम तरुण पवाडिया (28) है। उन्होंने बताया कि वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है।

उन्होंने बताया, ‘उपनिरीक्षक यशपाल एनएच-24 और एनएच-9 पर राजमार्ग पर गश्त कर रहे थे। कल देर रात 2.30 बजे जब वह एनएच-9 पर गाजीपुर की ओर यू-टर्न लेने के लिए जा रहे थे तभी कल्याणपुरी में डीसीपी ऑफिस मोड़ के पास अज्ञात वाहन से उन्हें टक्कर मार दी।’

यशपाल को मैक्स वैशाली ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे।

उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल शवगृह में रखा गया है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में