राजधानी दिल्ली में मिनी लॉकडाउन, स्कूल बंद, 50 प्रतिशत कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, जानिए क्या खुले रहेंगे और क्या बंद
Delhi Pollution News प्रदुषण के चलते देश की राजधानी दिल्ली हालात बेकाबू हो गए हैं, यहां लोगों का सांस लेना भी मुस्किल हो रहा है
Rajasthan Employees Promotion
नई दिल्ली: Delhi Pollution News प्रदुषण के चलते देश की राजधानी दिल्ली हालात बेकाबू हो गए हैं, यहां लोगों का सांस लेना भी मुस्किल हो रहा है। हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी प्रायमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं, सरकार ने अब सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने का आदेश दिया है।
Delhi Pollution News केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राज्य सरकार के दफ्तरों में आधे कर्मचारी वर्क फ्रॉम हो करेंगे जबकि आधे कर्मचारी ऑफिस आएंगे। उन्होंने निजी दफ्तरों से भी इस नियम को लागू करने का आग्रह किया।
राय ने कहा कि प्रतिबंधों को लागू करवाने के लिए एक 6 सदस्यीय टीम बनाई गई है। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है जो प्रदूषण फैलाने वाली चीजों पर नजर भी रखेंगे। रेवेन्यू कमिश्नर को बाजार और ऑफिस के अलग-अलग कार्य समय के लिए योजनाएं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अधिक प्रभावित इलाकों में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विशेष कार्य बल गठित किया जाएगा।
Read More: तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल का तबादला, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने लगाए थे गंभीर आरोप
ये प्रतिबंध होंगे शनिवार से लागू
- आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले या आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रकों और सभी सीएनजी, इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद गई है।
- आवश्यक सेवाओं के अलावा दिल्ली में पंजीकृत डीजल चालित मध्यम माल वाहन और भारी माल वाहन के दिल्ली में संचालन पर प्रतिबंध लग गया है।
- आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं के लिए उपयोग किए जाने वाले बीएस-6 वाहनों को छोड़कर दिल्ली-एनसीआर में चारपहिया डीजल एलएमवीएस के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
- दिल्ली-एनसीआर में राजमार्गों, फ्लाईओवर, पाइपलाइन जैसी सरकारी परियोजनाओं में निर्माण कार्य पर रोक लग गई है।
- दिल्ली सरकार ने अपने 50% कर्मियों को घर से काम करने की अनुमति दी है।
- गौरतलब है कि पराली जलाने के मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में हवा बहुत जहरीली हो गई है। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में शहरों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पार पहुंच गया है और कहीं-कहीं तो 600 के करीब भी है।
नोएडा में स्कूल बंद
वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1-8 तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यह आदेश शुक्रवार से ही प्रभावी है। बता दें कि वायु गुणवत्ता के रेड जोन में पहुंचते ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण लागू कर दिया है। इसके साथ ही ग्रेप के पहले, दूसरे एवं तीसरे चरण के प्रविधान को लेकर भी अब और सख्ती बरती जाएगी।

Facebook



