दिल्ली: प्रॉपर्टी डीलर से गैंगस्टर बने व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया

दिल्ली: प्रॉपर्टी डीलर से गैंगस्टर बने व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 10:50 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 10:50 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) बाहरी उत्तर दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में पिछले साल एक व्यक्ति की हत्या और एक अन्य को घायल करने के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर से अपराधी बने व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान प्रिंस चौहान के रूप में हुई है। वह हत्या, हथियारों की चोरी और अपहरण के कई अन्य मामलों में भी वांछित था।

पुलिस ने बताया कि अक्टूबर 2024 में चौहान और उसके सहयोगियों ने विवाद के बाद नसीर पहलवान और उनके परिजनों पर कथित तौर पर गोली चलाई। पुलिस ने बताया कि हमले में दो लोग (शाहरुख और नौशाद) घायल हुए। पुलिस ने बताया कि नौशाद ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि चौहान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 109(1) (हत्या का प्रयास) और 3(5) (संयुक्त जिम्मेदारी) तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के चार सहयोगी जूबैर, अंकित उर्फ विक्की, शकील और शिवम उर्फ शुभम पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, लेकिन चौहान घटना के बाद से फरार था।

चौहान को शाहीन बाग में 2020 में हुई हत्या और नरेला औद्योगिक क्षेत्र में हथियारबंद लूट के दो मामलों में भगोड़ा घोषित किया गया था। पुलिस को उसकी गतिविधि की जानकारी मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह भलस्वा डेयरी और बाहरी उत्तर दिल्ली में एक स्थानीय गिरोह का नेतृत्व करता था और क्षेत्रीय प्रभुत्व के लिए हिंसक प्रतिद्वंद्विताओं में शामिल था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि उसने और उसके सहयोगियों ने 2020 में प्रतिद्वंदी इंदरजीत उर्फ हनी की हत्या भी की थी।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘भलस्वा डेयरी और वसंत कुंज साउथ में हत्या और लूट के दो अन्य मामलों में प्रिंस चौहान को भगोड़ा घोषित करने संबंधी कार्रवाई शुरू की गई थी।’

पुलिस ने बताया कि चौहान बी.कॉम ग्रेजुएट है और उसने अलीपुर के एक कॉलेज से पढ़ाई की। पुलिस ने बताया कि वह पहले प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करता था लेकिन ‘आसानी से पैसा कमाने और इलाके में प्रभाव’ के लिए उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा।

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप