दिल्ली: पीडब्ल्यूडी ने भारत मंडपम के आसपास जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बनाई नयी योजना

दिल्ली: पीडब्ल्यूडी ने भारत मंडपम के आसपास जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बनाई नयी योजना

दिल्ली: पीडब्ल्यूडी ने भारत मंडपम के आसपास जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बनाई नयी योजना
Modified Date: December 26, 2025 / 04:14 pm IST
Published Date: December 26, 2025 4:14 pm IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में भारत मंडपम के आसपास जलभराव की लगातार समस्या से निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मथुरा रोड के किनारे एक नई नाली बनाने की योजना तैयार की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रगति मैदान भूमिगत ट्रांजिट कॉरिडोर के निर्माण के बाद से मथुरा रोड पर जलभराव एक गंभीर समस्या बन गई है और मानसून के मौसम में हालात ज्यादा खराब हो जाते हैं।

लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “भैरों मार्ग टी-पॉइंट और इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर के बीच रिंग रोड का लोक निर्माण खंड भी इस परियोजना के अंतर्गत आएगा ताकि सड़क के पानी को अन्य बड़ी नालियों में मोड़ा जा सके।”

 ⁠

तीन साल पहले जी-20 शिखर सम्मेलन से पूर्व व्यापक पुनर्विकास कार्य किए जाने के बावजूद आईटीओ और इंद्रप्रस्थ के पास रिंग रोड के आसपास के इलाकों में बारिश के बाद बार-बार जलभराव की समस्या बनी रहती है।

अधिकारी ने बताया, “परियोजना का कार्य आवंटित होते ही एक महीने के भीतर पश्चिम-पॉइंट स्काईवॉक से डीपीएस मथुरा रोड तक फैले मथुरा रोड के हिस्से को भी कर्ब चैनल ड्रेन से कवर किया जाएगा।”

पिछले साल, भारत मंडपम की द्वार संख्या छह और 10 के बीच मथुरा रोड का हिस्सा जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

पीडब्ल्यूडी ने इस समस्य से निपटने के लिए एक नया बरसाती जल निकासी नाला बनाया था और स्थिति पर नजर रखने के लिए कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे।

इसके अतिरिक्त, पीडब्ल्यूडी ने प्रगति मैदान भूमिगत सुरंग के अंदर रिसाव की मरम्मत का काम और पुराना किला रोड और भैरों मार्ग के बीच मुख्य सुरंग से जुड़े बेसमेंट पार्किंग के लिए भी निविदा जारी की है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में