दिल्ली में कोविड-19 के 24383 नये मामले आए, 34 और मरीजों की मौत |

दिल्ली में कोविड-19 के 24383 नये मामले आए, 34 और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 24383 नये मामले आए, 34 और मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : January 14, 2022/7:48 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 24,383 नये मामले सामने आये जबकि 34 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण दर बढ़कर 30.64 प्रतिशत दर्ज की गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े से मिली।

नये मामलों की संख्या हालांकि बृहस्पतिवार की तुलना में कम है, लेकिन संक्रमण दर में वृद्धि हुई है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली में कोविड​​-19 के 28,867 मामले सामने आये थे, जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि है। वहीं, 31 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी।

दिल्ली में इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि तब दर्ज की गई थी, जब पिछले साल 20 अप्रैल को 28,395 मामले सामने आये थे। आंकड़े के मुताबिक, शुक्रवार की संक्रमण दर एक मई के बाद सबसे ज्यादा है, जब यह 31.61 फीसदी थी।

बुधवार को, दिल्ली में 40 मरीजों की मौत हुई थी, जो पिछले साल 10 जून के बाद सबसे अधिक थी, जब 44 मौतें हुई थीं।

सरकारी आंकड़े के मुताबिक, 2,529 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 815 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जिनमें से 99 वेंटिलेटर पर हैं।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)