दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: October 18, 2022 10:35 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 141 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर 2.04 प्रतिशत रही। संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 6,906 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि सोमवार को नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,05,104 हो गई। वहीं, किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 26,506 पर ही स्थिर है।

 ⁠

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 500 है। दिल्ली में 315 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्धारित 8,819 बिस्तरों में से 57 पर मरीज हैं।

भाषा रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में