दिल्ली में इस साल अबतक डेंगू के 178 मामले |

दिल्ली में इस साल अबतक डेंगू के 178 मामले

दिल्ली में इस साल अबतक डेंगू के 178 मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : August 16, 2022/4:06 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अबतक डेंगू के करीब 180 मामले सामने आए हैं।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 अगस्त तक मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी के 178 मामले आए हैं। शहर में जनवरी में 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 और जून में डेंगू के 32 मामले सामने आए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, छह अगस्त तक दिल्ली में डेंगू के 174 मामले थे और एक हफ्ते में चार नए मामले आए हैं। उसमें कहा गया है कि इस साल इस बीमारी से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में एक जनवरी से 13 अगस्त के बीच डेंगू के 325 मामले थे। पिछले साल इसी अवधि में इसके 68 मामले मिले थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में इस साल अबतक मलेरिया के 39 और चिकनगुनिया के 13 मामले मिले हैं।

पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 9613 मामले दर्ज किए गए थे।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers