दिल्ली में कोविड-19 के 33 नये मामले
दिल्ली में कोविड-19 के 33 नये मामले
नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 33 नये मामले आए और संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत दर्ज की गयी।
शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नये मामले एक दिन पहले किए 2,690 नमूनों की जांच में सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,03,046 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 26,501 पर बनी हुई है।
बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 372 है। कुल 311 मरीज घर पर पृथकवास कर रहे हैं।
भाषा गोला सुरेश
सुरेश

Facebook



