दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 81 नए मामले, एक मरीज की मौत |

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 81 नए मामले, एक मरीज की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 81 नए मामले, एक मरीज की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : September 20, 2022/9:14 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 81 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.82 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 9,865 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

दिल्ली सरकार ने सोमवार को कोई बुलेटिन जारी नहीं किया था।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि मंगलवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,02,572 हो गई। वहीं, इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 26,500 हो गयी।

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 463 है। दिल्ली में 349 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्धारित 9,270 बिस्तरों में से 44 पर मरीज हैं। राजधानी में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 65 बनी हुई है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers