दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी ने 41 राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की

दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी ने 41 राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की

दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी ने 41 राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की
Modified Date: August 17, 2025 / 10:59 pm IST
Published Date: August 17, 2025 10:59 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारने वाले 41 राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उन्हें ‘कारण बताओ नोटिस’ भी जारी किया है।

इन राजनीतिक दलों को 27 अगस्त तक नोटिस का जवाब देना है।

जिन पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें आम आदमी मुक्ति मोर्चा, आदर्श राजनीतिक दल, बहुजन समाजवादी पार्टी (बाबा साहेब), जन कल्याण पार्टी और भारतीय व्यापार पार्टी शामिल हैं।

 ⁠

बारह अगस्त की तारीख वाले सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि सीईओ कार्यालय जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 29ए और संविधान के अनुच्छेद-324 के तहत कार्य कर रहा है, क्योंकि उसने पाया है कि इन दलों ने न तो लोकसभा और न ही दिल्ली विधानसभा या कोई उपचुनाव लड़ा है।

अन्य राजनीतिक दलों में अग्र जन पार्टी, अखंड भारत समाज पार्टी, लेबर पार्टी ऑफ इंडिया, लोक निर्माण दल, प्रजा कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय विकास मोर्चा, समता संघर्ष पार्टी और स्वराज जनता पार्टी शामिल हैं।

दिल्ली के सीईओ ने सभी पक्षों से 27 अगस्त तक अध्यक्ष या महासचिव के हलफनामे के साथ लिखित अभ्यावेदन पेश करने को कहा है। इन मामलों की व्यक्तिगत सुनवाई 22 अगस्त को निर्धारित की गई है।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल


लेखक के बारे में