दिल्ली: पेड़ से लटका मिला रिक्शा चालक का क्षत-विक्षत शव

दिल्ली: पेड़ से लटका मिला रिक्शा चालक का क्षत-विक्षत शव

दिल्ली: पेड़ से लटका मिला रिक्शा चालक का क्षत-विक्षत शव
Modified Date: August 13, 2025 / 08:31 pm IST
Published Date: August 13, 2025 8:31 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके के एक पार्क में पेड़ से लटके मिले क्षत-विक्षत शव की पहचान 43 वर्षीय रिक्शा चालक मनोज के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजे पुलिस को शहजादा बाग के कचरा पार्क में एक पेड़ से पुरुष का शव लटके होने की सूचना मिली।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची तो उसे क्षत-विक्षत शव मिला, जो लगभग चार-पांच दिन पुराना लग रहा थी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया।

अधिकारी ने कहा कि शव की तलाशी के दौरान पुलिस को एक मोबाइल फ़ोन और आधार कार्ड की एक प्रति मिली, जिससे उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी मनोज के रूप में हुई।

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी स्थित शवगृह में रखवा दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में