दिल्ली की सुंदर नर्सरी को संरक्षण के लिए दो यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कारों के लिए चुना गया | Delhi's beautiful nursery selected for two UNESCO Asia-Pacific awards for conservation

दिल्ली की सुंदर नर्सरी को संरक्षण के लिए दो यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कारों के लिए चुना गया

दिल्ली की सुंदर नर्सरी को संरक्षण के लिए दो यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कारों के लिए चुना गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : December 19, 2020/7:59 pm IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) दिल्ली की प्रतिष्ठित सुंदर नर्सरी सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए इस साल के यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार विजेताओं में शामिल है।

90 एकड़ में फैला यह बगीचा सुंदर बागवानी की मिसाल बन गया है।

इसके अलावा, केरल के त्रिशूर में गुरुवायूर मंदिर में कूटम्बलम को विशिष्ट श्रेणी में चुना गया है।

यूनेस्को बैंकाक ने कहा कि चीन के हांगकांग एसएआर में लाइ चो वो रूरल कल्चरल लैंडस्केप को अभिनव पुनरुद्धार और नई दिल्ली की ऐतिहासिक सुंदर नर्सरी के परिवर्तनकारी प्रबंधन को सतत विकास के लिए विशिष्ट सम्मान मिला है।

बयान में कहा गया सुंदर नर्सरी को सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए इस साल के यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार के तहत उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए भी चुना गया है।

भाषा कृष्ण नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)