दिल्ली के दमकलकर्मियों ने पिछले छह महीने में 2,400 से अधिक पक्षियों को बचाया

दिल्ली के दमकलकर्मियों ने पिछले छह महीने में 2,400 से अधिक पक्षियों को बचाया

दिल्ली के दमकलकर्मियों ने पिछले छह महीने में 2,400 से अधिक पक्षियों को बचाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: October 4, 2020 11:48 am IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी में अग्निशमन दल ने इस वर्ष मार्च से लेकर सितंबर के बीच 2,400 से अधिक पक्षियों को बचाया। इनमें से अधिकांश मामले स्वतंत्रता दिवस के आसपास सामने आते हैं जब लोग बड़ी संख्या में पतंग उड़ाते हैं और यह कई हादसों का कारण बनता है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, उन्हें इस साल 15 मार्च से 30 सितंबर के बीच 13,271 फोन आए जिनमें 2,433 पक्षियों के बचाव और 1,681 फोन जानवरों के बचााव के लिए किए गए थे।

दमकल कर्मियों को पक्षियों या जानवरों के बचाव के लिए हर महीने औसतन 150-200 फोन आते हैं और यह संख्या अगस्त के महीने में बढ़ जाती है।

 ⁠

सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि इस बार, डीएफएस को अकेले अगस्त में पक्षियों के बचाव के लिए 882 और पशु बचाव के लिए 345 फोन आए।

भाषा

शुभांशि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में