दिल्ली के मिंटो ब्रिज अंडरपास में पानी भरने से स्कूल बस फंसी, तीन बच्चों को बचाया गया

दिल्ली के मिंटो ब्रिज अंडरपास में पानी भरने से स्कूल बस फंसी, तीन बच्चों को बचाया गया

दिल्ली के मिंटो ब्रिज अंडरपास में पानी भरने से स्कूल बस फंसी, तीन बच्चों को बचाया गया
Modified Date: August 20, 2024 / 12:30 pm IST
Published Date: August 20, 2024 12:30 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में मंगलवार सुबह बारिश के बाद मिंटो ब्रिज अंडरपास में जलभराव के कारण फंसी एक स्कूल बस से तीन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अंडरपास में एक आटो रिक्शा भी फंस गया।

अधिकारियों के अनुसार, बचाव दल शीघ्र मौके पर पहुंच गए और इनमें से किसी भी घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

 ⁠

एक अधिकारी ने बताया कि पंप की मदद से पानी बाहर निकाला जा रहा है।

मिंटो ब्रिज अंडरपास में अक्सर बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति उत्पन्न जाती है। जुलाई 2020 में यहां एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई थी क्योंकि उसका छोटा ट्रक अंडरपास में फंस गया था।

दिल्ली में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे शहर के अधिकतर हिस्से जलमग्न हो गए और यातायात बाधित हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रिज वेधशाला ने 72.4 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की।

राष्ट्रीय राजधानी के लिए प्रतिनिधि आंकड़े उपलब्ध कराने वाली सफदरजंग वेधशाला ने 28.7 मिमी, लोधी रोड वेधशाला ने 25.6 मिमी और आयानगर वेधशाला ने 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की।

भाषा यासिर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में