दिल्ली: रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास कार की टक्कर से स्कूटर सवार घायल

दिल्ली: रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास कार की टक्कर से स्कूटर सवार घायल

दिल्ली: रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास कार की टक्कर से स्कूटर सवार घायल
Modified Date: January 12, 2026 / 03:00 pm IST
Published Date: January 12, 2026 3:00 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार की टक्कर से 35 वर्षीय स्कूटर सवार घायल हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात 11 बजकर करीब 40 मिनट पर हुई घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के जरिए मिलने के बाद एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया और मौके पर मिले एक घायल व्यक्ति को तुरंत डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उसे लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

 ⁠

घायल की पहचान सुख नंदन के रूप में हुई है और दुर्घटना के समय वह स्कूटर चला रहा था।

मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा यासिर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में