यहां के झुग्गी-झोपड़ीवासियों के लिए पीएम मोदी की सौगात, आज करने जा रहे 3024 फ्लैट का उद्घाटन

Delhi Slum Rehabilitation Project PM Modi's gift to the slum dwellers here, 3024 flats going यहां के झुग्गी-झोपड़ीवासियों के लिए पीएम मोदी की सौगात, आज करने जा रहे 3024 फ्लैट का उद्घाटन

  •  
  • Publish Date - November 2, 2022 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

Delhi Slum Rehabilitation Project देश में ना जाने आज की कई परिवार झुग्गी झोपड़ी में अपनी जीवन यापन कर रहे हैं। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कार्यरत हैं। पीएम मोदी आज दिल्ली ‘इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन'( ‘In-Situ Slum Rehabilitation’ Project) प्रोजेक्ट के जरिए 3024 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को आज शाम 4.30 बजे पीएम मोदी संबोधित करेंगे। जिसके बाद उनको फ्लैट की चाबी वितरित की जाएगी। आज से 3024 फ्लैट में लोगों को बसाने की प्रकृिया शुरु जाएगी।

Delhi Slum Rehabilitation Project दिल्ली डिवेप्मेंट अथॉरिटी के द्वारा ये फ्लैट बनाए गए हैं। जिसके माध्यम से सरकार का ये प्रयास है कि हर सर के उपर छत होनी चाहिए। दिल्ली मुंशीपल कॉर्पोरेशन लगभग 300 से अधिक झुग्गी झोपड़ियों से लोगों को अच्छे मकानों में स्थानांतरिक करने की कोशिक कर रहा है। दिल्ली में कुछ समय बाद ही नगर निगम के चुनाव होने हैं उसके पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी सिटिजन को फ्लैट की सुविधा दे रहे हैं।

Read More: लूका-छुपी खेल रही बच्ची की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप 

क्या है इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन’ प्रोजेक्ट-

Delhi Slum Rehabilitation Project दिल्ली विकाश प्राधिकरण ने झुग्गी झोपड़ियों से लोगों को पक्के माकान में लाने के लिए तीन योजनाओं को शुरू किया हैं। जिनमें कालकाजी एक्सटेंशन, जेलोरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी शामिल हैं। फिलहाल कालकाजी परियोजना में काम करके लोगों को नए फ्लैट में स्थानांतरित किया जा रहा हैं। इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एक प्रोजेक्ट चलाया गया। जिसको इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन’ प्रोजेक्ट कहा जा रहा हैं।

क्या क्या है फ्लैट में सुविधाएं- 

Delhi Slum Rehabilitation Project 3024 फ्लैट में सरकार को लगभग 345 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। जिसमें विट्रिफाइड फर्श टाइल्स, सिरेमिक टाइल्स, रसोई में उदयपुर ग्रीन मार्बल काउंटर उपलब्ध कराया गया है। सामुदायिक पार्क, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, दोहरी पानी पाइपलाइन जैसी सार्वजनिक सुविधाएं, स्वच्छ जल आपूर्ति आदि के लिए लिफ्ट, भूमिगत जलाशय आदि भी उपलब्ध कराए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Read More: Kejriwal Massage Center : तिहाड़ जेल के बाहर “केजरीवाल मसाज सेंटर”, बीजेपी नेता ने ली चुटकी, जानें क्या है पूरा माजरा