Kejriwal Massage Center : तिहाड़ जेल के बाहर “केजरीवाल मसाज सेंटर”, बीजेपी नेता ने ली चुटकी, जानें क्या है पूरा माजरा
kejriwal massage center : तिहाड़ जेल के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है 'केजरीवाल मसाज सेंटर'
Kejriwal Massage Center : नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी इन दिनों अपना परा केंद्र गुजरात पर साधे हुए है। गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार जन संभाए कर रहे है। इतना ही नहीं अगर देखा जाए तो अरविंद केजरीवाल की परेशानियां भी दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन पर तिहाड़ जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर से वसूली के आरोप लगने के बाद अब आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है। तिहाड़ जेल के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’…>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Kejriwal Massage Center : बताया जा रहा है कि यह पोस्टर भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लगाया है। अपने ट्विटर हैंडल पर इस पोस्टर के साथ अपना एक वीडियो जारी करते हुए तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर तंज भी कसा है। बग्गा ने कहा कि हमारे सीएम अरविंद केजरीवाल बहुत अच्छे आदमी हैं। उन्होंने दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर मसाज सेंटर खोल दिया है। हमने यह पोस्टर तिहाड़ जेल के बाहर लगाया है ताकि आम आदमी भी फ्री मसाज ले सके।
thankyou @ArvindKejriwal ji pic.twitter.com/cID8pfS9m2
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 2, 2022
ईडी ने कोर्ट में पेश की मंत्री की मसाज वाली फोटो
Kejriwal Massage Center : दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामा में कहा है कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जेल के अंदर ऐश की जिंदगी गुजार रहे हैं। ईडी ने कहा है कि मंत्री जैन की पत्नी अक्सर उनसे मिलने के लिए आती है और उन्हें घर का खाना भी देकर जाती है। ईडी ने हलफनामा के साथ कुछ फोटोग्राफ भी दिए हैं। इन फोटों में मंत्री मसाज कराते हुए नजर आ रहे हैं। अदालत में दाखिल अपने हलफनामे में ईडी ने बताया है कि तिहाड़ जेल में मंत्री सत्येंद्र जैन को ना केवल हेड मसाज दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें समय समय से फुट मसाज और बैक मसाज जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है। बता दें कि सत्येंद्र जैन अंकुश और वैभव जैन इस समय तिहाड़ जेल में ही बंद हैं।
तिहाड़ को मसाज पार्लर बनाने का आरोप
Kejriwal Massage Center : वहीं बीजेपी लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा ने सीएम केजरीवाल पर जेल प्रशासन की मिलीभगत से तिहाड़ जेल को मसाज पार्लर बना देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के जेल केजरीवाल सरकार के अधीन आते हैं यानी दिल्ली के जेल के मालिक केजरीवाल हैं। वर्मा ने कहा कि आज तक दिल्ली के तिहाड़ जेल के आदर्श और नियम कानून की चचार्एं होती थी लेकिन केजरीवाल सरकार ने इन सबको मिट्टी में मिलाकर जेल प्रशासन की मिलीभगत से तिहाड़ जेल को मसाज पार्लर बना दिया है।

Facebook



