दिल्ली: मोबाइल फोन छीनने का विरोध करने पर किशोर की हत्या, तीन महीने बाद मिला शव
दिल्ली: मोबाइल फोन छीनने का विरोध करने पर किशोर की हत्या, तीन महीने बाद मिला शव
नई दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) दिल्ली के अलीपुर इलाके में मोबाइल फोन छीनने का विरोध करने पर 18 वर्षीय किशोर की हत्या कर शव को दफनाने का मामला सामने आया है। यह किशोर तीन महीने पहले लापता हुआ था। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि चोरी के एक मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित का गला रेत दिया और पहचान छिपाने के लिए उसकी आंखें निकाल दीं, फिर शव को दफना दिया।
सूत्रों के अनुसार, किशोर को लेकर पहले दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट को अब हत्या के मामले में बदल दिया गया है।
पुलिस फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
भाषा
मनीषा नरेश
नरेश

Facebook



