दिल्ली : मजनू का टीला स्थित बाल सुधार गृह में किशोर की हत्या

दिल्ली : मजनू का टीला स्थित बाल सुधार गृह में किशोर की हत्या

दिल्ली : मजनू का टीला स्थित बाल सुधार गृह में किशोर की हत्या
Modified Date: June 18, 2025 / 03:47 pm IST
Published Date: June 18, 2025 3:47 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा)उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला स्थित बाल सुधार गृह में नहाने को लेकर हुए झगड़े में एक किशोर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक को हौज खास पुलिस थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मामले में हिरासत में लिया गया था। इस घटना को अंजाम देने वालों में शामिल एक आरोपी पर भी हत्या की कोशिश का ही आरोप है।

पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल दूसरे बंदी पर मुंडका पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या के लिए सजा) और 34 (संयुक्त दायित्व) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस पीड़ित और दोनों आरोपियों की उम्र को सत्यापित कर रही है।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बांठिया ने बताया कि लड़के को मंगलवार पूर्वाह्न 9.46 बजे हिंदू राव अस्पताल में मृत लाया गया घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि यह घटना मजनू का टीला इलाके के मैगजीन रोड स्थित स्पेशल होम फॉर बॉयज (ओएचबी-ए) में घटी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि सुबह करीब 9.15 बजे मृतक का नहाने के लिए बाथरूम के इस्तेमाल को लेकर दो कैदियों से झगड़ा हुआ था।’’

बांठिया ने बताया कि मामले की जांच प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) द्वारा शुरू की गई है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘संबंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट और मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा बीएनएसएस की धारा 196 (मजिस्ट्रेट द्वारा मौत के कारण की जांच) के तहत जांच की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि तिमारपुर पुलिस थाना में बीएनएस के खिलाफ धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि किशोर का शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है और पोस्टमॉर्टम की प्रतीक्षा है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में