दिल्ली: उधार न चुकाने पर व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
दिल्ली: उधार न चुकाने पर व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) उत्तरी दिल्ली में पैसों के विवाद में 38 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों की पहचान चंद्रपाल भाटी (48) और उसके दो दोस्तों विनय भाटी (24) और ओमबीर सिंह भाटी (36) के रूप में हुई है।
उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम.के. मीना ने कहा, “ पांच जुलाई को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक शख्स की हत्या की सूचना कोतवाली थाने को मिली थी। मौके पर एक टीम भेजी गई और मृतक की पहचान गौरव ठाकुर के रूप में हुई, जो रेलवे स्टेशन के पास छोटी दुकानों को पानी बेचता था।”
डीसीपी के मुताबिक, दो टीम गठित की गई तथा 30-35 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई। उन्होंने बताया कि टीम को पता चला कि ठाकुर को आखिरी बार चार जुलाई को चंद्रपाल, विनय और ओमबीर के साथ देखा गया था।
पुलिस के अनुसार, तीनों को रविवार को दिल्ली के सीमापुरी और उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि तीनों ने दावा किया कि ठाकुर ने चंद्रपाल भाटी से उधार लिए ढाई लाख रुपये वापस नहीं किए थे।
डीसीपी ने बताया कि चंद्रपाल ने अपने साथियों ओमबीर और विनय के साथ मिलकर दो देसी तमंचों का इंतजाम किया और ठाकुर को शराब पीने के लिए बुलाया तथा इसी दौरान चंद्रपाल ने उसकी गर्दन में गोली मार दी और वहां से फरार हो गया।
डीसीपी ने बताया कि उनके पास से दो देसी तमंचे और एक कार बरामद की गई है।
भाषा नोमान प्रशांत
प्रशांत

Facebook



