नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) उत्तर बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, अलीपुर थाने को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल (एसआरएचसी), नरेला से दुर्घटना की सूचना मिली, जहां तीन घायलों को भर्ती कराया गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान लामपुर निवासी रोहताश (45), नरेला निवासी प्रिंस (35) और बदरपुर गांव निवासी सब्बीर (43) के रूप में हुई है।
अधिकरी ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार घायल व्यक्ति अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से दो को लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल और एक को बाबा साहेब आंबेडकर (बीएसए) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां ट्रक और ट्रैक्टर दोनों क्षतिग्रस्त हालत में मिले।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता लगाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि घायलों के बयान उनके चिकित्सकीय रूप से सक्षम होने पर दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है।
भाषा राखी नरेश
नरेश