दिल्ली में 29 मार्च तक छह ‘शुष्क दिवस’ : अधिकारी

दिल्ली में 29 मार्च तक छह ‘शुष्क दिवस’ : अधिकारी

दिल्ली में 29 मार्च तक छह ‘शुष्क दिवस’ : अधिकारी
Modified Date: January 11, 2024 / 09:12 pm IST
Published Date: January 11, 2024 9:12 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के लिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस सहित छह ‘शुष्क दिवस’ घोषित किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक आदेश में, आबकारी विभाग ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 24 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, छह मार्च को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, आठ मार्च को महा शिवरात्रि, 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे शुष्क दिवस रहेंगे। इस दौरान शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।

इस बीच, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित कई भाजपा नेताओं ने मांग की है कि 22 जनवरी – जब अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा – को शुष्क दिवस घोषित किया जाए।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में