दिल्ली यातायात पुलिस बीबीपीएस के माध्यम से सभी यूपीआई मंचों पर चालान भुगतान की सुविधा देगी
दिल्ली यातायात पुलिस बीबीपीएस के माध्यम से सभी यूपीआई मंचों पर चालान भुगतान की सुविधा देगी
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) दिल्ली यातायात पुलिस ने मंगलवार को कहा कि जल्द ही भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के माध्यम से सभी ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ (यूपीआई) मंचों पर चालान का भुगतान किया जा सकेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि इस पहल से लोगों को सभी प्रमुख यूपीआई ऐप के माध्यम से यातायात चालान का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी, जिससे भुगतान के भौतिक तरीकों पर निर्भरता कम करते हुए एक सुरक्षित और निर्बाध डिजिटल भुगतान विकल्प उपलब्ध होगा।
दिल्ली यातायात पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रणाली को चालू करने के लिए, हमने बीबीपीएस मंच के साथ तकनीकी एकीकरण के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।’’
अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजीकरण और अन्य औपचारिकताओं के पूरा होने के तुरंत बाद तकनीकी एकीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि लागू होने के बाद, यातायात चालान का भुगतान किसी भी बीबीपीएस-सक्षम यूपीआई ऐप के माध्यम से किया जा सकेगा।
भाषा शफीक संतोष
संतोष

Facebook



