दिल्ली परिवहन विभाग ने प्रदूषण विरोधी अभियान के तहत 28 बसें जब्त कीं
दिल्ली परिवहन विभाग ने प्रदूषण विरोधी अभियान के तहत 28 बसें जब्त कीं
दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) ने शुक्रवार को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के तहत प्रदूषण रोधी अभियान को तेज करते हुए उत्सर्जन मानकों का उल्लंघन करने के लिए एक दिन में अंतरराज्यीय वाहनों सहित 28 बसों को जब्त कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले 24 घंटों में शहर भर में 4,927 वाहनों का निरीक्षण किया और 3,970 चालान जारी किए।
अधिकारियों के मुताबिक, इनमें से 2,390 चालान दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) के उल्लंघन के लिए, 285 परिवहन प्रवर्तन टीमों द्वारा और 1,114 चालान स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरों के माध्यम से दर्ज किए गए।
परिवहन विभाग ने प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम (जीआरपी) के उल्लंघन के लिए 11 वाहनों पर जुर्माना लगाया जबकि यातायात पुलिस ने जीआरपी से संबंधित 170 चालान जारी किए।
अधिकारियों के बयान के अनुसार, अनुपालन के बाद 238 वाहनों को चलने की अनुमति दी गई।
विभाग ने बताया कि कश्मीरी गेट, गीता कॉलोनी और मोरी गेट सहित प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्थानों व शहर के प्रवेश द्वारों पर सख्ती के बाद प्रदूषण संबंधी उल्लंघनों के लिए इस महीने अब तक लगभग 100 मालवाहक वाहनों को जब्त किया गया है। परिवहन विभाग ने प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) केंद्रों पर अनियमितताओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बताया कि अब तक 28 केंद्रों को निलंबित किया जा चुका है जबकि दो के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।
विभाग के मुताबिक, दो और केंद्रों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पीयूसी केंद्रों पर नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिल्ली भर के पीयूसी केंद्रों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करने और किसी भी अनियमितता की सूचना सीधे उन्हें देने का निर्देश भी दिया।
सिंह ने कहा, “हम प्रदूषण नियमों को सख्ती से लागू कर रहे हैं, साथ ही यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वाहन मालिकों को पीयूसी केंद्रों पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। इन केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता से सख्ती से निपटा जाएगा। दिल्ली के लिए स्वच्छ वायु और नागरिकों के लिए पारदर्शी, परेशानी मुक्त सेवाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।”
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



