दिल्ली: सीवर में गिरने से ढाई वर्षीय बालक की मौत

दिल्ली: सीवर में गिरने से ढाई वर्षीय बालक की मौत

दिल्ली:  सीवर में गिरने से ढाई वर्षीय बालक की मौत
Modified Date: August 9, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: August 9, 2025 7:30 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) उत्तरी दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव में शनिवार सुबह भारी बारिश के बीच खुले सीवर में गिरने से ढाई वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर फरनी रोड पर तब हुई जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था।

परिजनों ने जब कुछ देर बाद उसे खेलते हुए नहीं देखा तो सतर्कता बरतते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

 ⁠

बच्चे को नाले से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में दर्ज की गई।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में