दिल्ली: शाहदरा में महिला का फोन छीनने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
दिल्ली: शाहदरा में महिला का फोन छीनने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) दिल्ली के शाहदरा में एक महिला का फोन छीनने और भागने के दौरान अपने स्कूटर से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 30 अगस्त को शिकायतकर्ता रोशनी काम पर जा रही थीं, तभी सफेद स्कूटर पर सवार दो लोगों ने उनका फोन छीन लिया और तेजी से भाग गए।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, ‘‘पीड़िता के शोर मचाने पर एक मोटरसाइकिल सवार ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसके दोपहिया वाहन को भी टक्कर मार दी और भागने में सफल रहे। पीड़िता की शिकायत के आधार पर शाहदरा थाने में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 304(2) (छिनैती) और 3(5) (संयुक्त रूप से शामिल) के तहत मामला दर्ज किया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगालीं और अपराध में इस्तेमाल किए गए स्कूटर नंबर की पहचान की, जो सीलमपुर के स्थानीय निवासी मोहम्मद नदीम अहमद के नाम पर पंजीकृत था।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में नदीम ने कथित तौर पर बताया कि उसने स्कूटर अपने परिचित मोहम्मद राशिद को दे दिया था। इस सूचना के आधार पर न्यू सीलमपुर में छापा मारा गया और दोनों आरोपियों – न्यू सीलमपुर निवासी मोहम्मद राशिद उर्फ साहिल (24) तथा गौतम विहार निवासी फैजल (25) को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसने कहा कि उनके कब्जे से महिला का फोन, सिम कार्ड और अपराध में प्रयुक्त स्कूटर बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान, दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि पीड़िता को निशाना बनाते समय वे शराब के नशे में थे। पुलिस के अनुसार, दोनों व्यक्ति पेशे से वाहन चालक हैं और उनका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



