दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार
Modified Date: January 4, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: January 4, 2025 8:41 pm IST

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) दिल्ली में शाहदरा के विवेक विहार इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल दो अपराधियों को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बॉबी उर्फ ​​अतुल (19) और पारस शर्मा उर्फ ​​प्रिंस (26) के रूप में हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ये दोनों व्यक्ति दो जनवरी को हुई गोलीबारी की घटना में शामिल थे। हमारी टीम को आरोपियों के बारे में सूचना मिली कि वे आनंद विहार इलाके के सीबीडी ग्राउंड में हैं।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली चला दी। पुलिस ने चेतावनी देते हुए आरोपियों के पैरों पर गोली चलाई। दोनों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुख्यात अपराधी हैं और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में