दिल्लीः दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

दिल्लीः दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

दिल्लीः दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
Modified Date: December 24, 2025 / 05:35 pm IST
Published Date: December 24, 2025 5:35 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बाहरी उत्तरी दिल्ली में मादक पदार्थों के दो कथित तस्करों को गिरफ्तार कर 304 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान दिल्ली के न्यू सीमापुरी के रहने वाले तसलीम (23) और सलमान अंसारी (29) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि 21 दिसंबर को मिली एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की एक टीम ने नरेला इलाके में मोटरसाइकिल पर जा रहे दोनों आरोपियों को रोका और तलाशी के दौरान मादक पदार्थ बरामद किया।

 ⁠

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, तसलीम पेशे से ड्राइवर है और नशे का आदी है, जबकि दर्जी का काम करने वाला सलमान अंसारी एनडीपीएस अधिनियम के मामलों में पहले भी संलिप्त रह चुका है।

तस्करी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला की और कड़ियों की पहचान करने तथा मादक पदार्थ नेटवर्क से जुड़े मुख्य संचालकों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा मनीषा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में