दिल्ली: हाशिम बाबा गिरोह से जुड़े युवक की हत्या के मामले में गैंगस्टर के रिश्तेदार समेत दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली: हाशिम बाबा गिरोह से जुड़े युवक की हत्या के मामले में गैंगस्टर के रिश्तेदार समेत दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली: हाशिम बाबा गिरोह से जुड़े युवक की हत्या के मामले में गैंगस्टर के रिश्तेदार समेत दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 1, 2025 / 06:21 pm IST
Published Date: November 1, 2025 6:21 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) जेल में बंद गैंगस्टर छेनू पहलवान के रिश्तेदार समेत दो लोगों को हाशिम बाबा गिरोह से कथित तौर पर जुड़े युवक की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि मिस्बाह (22) की बृहस्पतिवार रात सीलमपुर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई और वह करीब दो वर्ष पहले छेनू गिरोह छोड़कर हाशिम बाबा गिरोह में शामिल हो गया था। गिरोह छोड़ने के कारण ही उसके और छेनू गिरोह के बीच तनाव पैदा हो गया था।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान न्यू सीलमपुर निवासी अब्दुल्ला (23) और मूल रूप से मेरठ निवासी प्रिंस गाजी (25) के रूप में हुई है।

 ⁠

अब्दुल्ला गैंगस्टर छेनू का रिश्तेदार है।

गाजी को विशेष प्रकोष्ठ ने शास्त्री पार्क इलाके से शुक्रवार रात गिरफ्तार किया जबकि अब्दुल्ला को इससे पहले उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

जांचकर्ताओं ने बताया कि यह घटना छेनू गिरोह के अंदरूनी कलह का नतीजा थी। मिस्बाह, अब्दुल्ला और गाजी कभी करीबी सहयोगी हुआ करते थे लेकिन कुछ महीने पहले एक निजी विवाद के कारण उनके बीच अनबन हो गई थी। मिस्बाह के प्रतिद्वंद्वी गिरोह के साथ कथित जुड़ाव की वजह से बृहस्पतिवार को यह हमला हुआ।

पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को बृहस्पतिवार देर रात गोलीबारी की सूचना मिली और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तथा मिस्बाह को खून से लथपथ पाया। उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान अब्दुल्ला ने हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली और बताया कि उसने पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए यह हमला किया।’’ पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि अब्दुल्ला का आपराधिक इतिहास है और वह पहले भी तीन मामलों में शामिल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मिस्बाह का भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ हत्या, डकैती समेत सात मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी ट्रांस-यमुना क्षेत्र के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के आवास के पास हुई और वह 2019 से तिहाड़ जेल में बंद है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में