रोहिणी में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत
रोहिणी में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत
नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र (19) की रोहिणी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह एक समाचार पत्र विक्रेता के रूप में काम करता था। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
पुलिस के अनुसार, छात्र स्नातक की पढ़ायी कर रहा था और इसका खर्च निकालने के लिए अखबार बांटने का काम करता था।
उक्त घटना शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे रोहिणी में आरटीओ कार्यालय के पास हुई, जब एक पीसीआर कॉल से पुलिस को एक सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मौके पर पहुंचने पर, पुलिस दल को एक टूटी हुई साइकिल मिली और अखबार बिखरे हुए थे। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्र को बीएसए अस्पताल ले जाया जा चुका था। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान दिल्ली के बुध विहार निवासी रिशाल सिंह के रूप में हुई है। वह एक कॉलेज का छात्र था और सुबह अखबार बांटने का काम भी करता था।
उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती जांच से पता चलता है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।’’
पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि इस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
भाषा अमित मनीषा
मनीषा

Facebook



