DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी की सरानीय पहल, सैकड़ों बच्चों का भविष्य बदलने का उठाया जिम्मा, इन बच्चों को मिला फ्री एडमिशन

DU Orphan Qouta Admission सैकड़ों अनाथ बच्चों का भविष्य बदलेगा दिल्ली यूनिवर्सिटी, बिना फीस हो रहा एडमिशन, फ्री हॉस्टल की भी सुविधा

  •  
  • Publish Date - December 9, 2023 / 05:38 PM IST,
    Updated On - December 9, 2023 / 05:38 PM IST

DU Orphan Qouta Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक सरानीय पहल की है जिसके तहते सैकड़ों बच्चों का जीवन साकार होने जा रहा है। डीयू ने साल 2023 में दाखिले से पहले नए कोटे का ऐलान किया है। इसमें जो बच्चे अपने माता-पिता को खो चुके है उन्हें एडमिशन दिया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस साल से अनाथ बच्चों का कोटा के तहत देश भर के बच्चों को दाखिला दिया है।

सैकड़ों बच्चों को मिला कोटा एडमिशन

DU Orphan Qouta Admission: इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 101 बच्चों को इस कोटे में एडमिशन दिया है। जिसमें हर कोर्स में एक मेल और एक फीमेल कैंडिडेट के लिए सीट रिजर्व रखी गई है। यूनिवर्सिटी की कोशिश है आने वाले सालों में इन सीटों को और बढ़ाया जा सके, जिसकी मदद से देशभर के बच्चे दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी शिक्षा पूरी कर सकें। खास बात ये है कि अनाथ बच्चों के लिए दाखिले के साथ शिक्षा नि:शुल्क रखी गई है यानी किसी भी बच्चे को कॉलेज की फीस नहीं देनी होगी।

इन बच्चों से नहीं ली फीस

DU Orphan Qouta Admission: साल 2023 में ऑर्फेन कोटा के तहत 3 बच्चों ने बीटेक ने एडमिशन लिया है, 79 बच्चों ने अंडर ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया है और 17 बच्चों ने पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया है। वहीं कोरोना काल में बहुत से बच्चों ने अपना माता पिता को खो दिया जिसके बाद उन बच्चों की मदद करने के लिए और उनकी शिक्षा को जारी रखने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ऐसे सभी बच्चों से फीस नहीं ली और उनकी पढ़ाई को जारी रखा।

फ्री हॉस्टल की भी सुविधा

DU Orphan Qouta Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑर्फेन कोटे के तहत शुरू किए गए इस खास एडमिशन को लेकर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि अभी इस रिजर्वेशन के तहत एडमिशन मिलने की शुरुआत हुई है, धीरे धीरे इसके तहत और एडमिशन होंगे। ऑर्फन कोटे के तहत किए गए एडमिशन में बच्चों से फीस नहीं ली जाएगी साथ ही जो बच्चे आर्थिक रूप से कमज़ोर है या जिनकी मदद के लिए कोई रिश्तेदार नहीं है उनके लिए हॉस्टल भी फ्री होगा। आने वाले दिनों में बच्चों को अलग अलग स्कीम के तहत बच्चों को इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा जिससे बच्चों को कॉलेज के स्तर से ही मदद मिलना शुरू हो जाए इसका मकसद है कि पैसों की तंगी से किसी बच्चे की पढ़ाई न बंद हो।

ये भी पढ़ें- बसपा ने सांसद दानिश अली को किया निलंबित, पार्टी के कई बार मना करने के बाबजूद कर रहे थे ऐसा काम

ये भी पढ़ें- FIR Against Teachers in Gwalior: आठ संविदा शिक्षकों पर 420 का मामला दर्ज, नौकरी पाने के लिए किया था ऐसा काम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें