Duplicates of PM Modi and CM Yogi : ‘ये मोदी तो हाथ भी हिला रहा’..! प्रधानमंत्री की सभा में दिखे नन्हें मोदी-योगी, पीएम ने कहा- ‘कितना सुंदर लग रहा ये मोदी’

Duplicates of PM Modi and CM Yogi: पीएम मोदी की नजर दो बच्चों पर पड़ी जो पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के किरदार में नजर आए।

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 04:16 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 04:39 PM IST

जौनपुर से अजीत कुमार सेठ की रिपोर्ट

Duplicates of PM Modi and CM Yogi: जौनपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों के स्टार प्रचारक इस वक्त चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है। अभी तीन चरणों की वोटिंग होनी है। इसे लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। इस दौरान जौनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये आशीर्वाद, आपका स्नेह ये दिखाता है कि उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन वालों के लिए एक सीट भी जितना मुश्किल कर दिया है। चार जून को जौनपुर में इतनी इमरती बटेगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है।

read more : Youth dies in Police Custody: रूकने का नाम नहीं ले रहा पुलिस कस्टडी में मौतों का सिलसिला, फंदे से लटकता मिला युवक का शव 

Duplicates of PM Modi and CM Yogi : संबोधन के दौरान पीएम मोदी की नजर दो बच्चों पर पड़ी जो पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के किरदार में नजर आए। मंच से ही पीएम मोदी ने दोनों बच्चों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये क्या बढ़िया मेकअप किया है। कितना सुंदर लग रहा ये मोदी। क्या बढ़िया मोदी-योगी बना लाए। ये मोदी तो हाथ भी हिला रहा। दोनों मोदी-योगी बनकर आ गए। सब अखबार वालों की नजर मेरे से हट गई, आप पर आ गई।

पीएम ने कहा कि जब तक जिंदा हूं तब तक इनको ये राजनीति नहीं करने दूंगा। ये कांग्रेस वाले एक एक्सरे मशीन लाए हैं, उससे सावधान रहने की जरूरत है। एक हफ्ते से देख रहा हूं उनका एक्सरे मशीन रिपेयरिंग में गया है। कांग्रेस ने कहा कि आपकी संपत्ति का एक्सरे करेंगे जो अधिक होगा उसे छीन लेंगे। आपको बताएं आप लोग छीनने देंगे क्या? ये सब लोग सोचते हैं कि मरने के बाद आपकी संपत्ति छीन लेंगे, आप लेने देंगे क्या? ऐसी इंडी गठबंधन को आप माफ करेंगे क्या।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो